Yono SBI App
Table of Contents
कैसे करे रजिस्टर Yono Sbi App?
समझें हिंदी में Yono SBI App के बारे में.
Yono का मतलब है You Only Need One. एक डिजिटल इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म है जो कि एसबीआई बैंक के द्वारा अपने कस्टमर के लिए financial और non financial सेवाओं की पहुंच के लिए लॉच किया गया है जैसे कि फ्लाइट, ट्रेन, बस, टैक्सी बुकिंग ऑनलाइन शॉपिंग ओर अनेक services offer करने के लिए बनाया गया है. and SBI App एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आई फोन कस्टमर प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते है।
Most importantly, Yono sbi app कस्टमर को mobile banking services भी उपलब्ध करवाता है जैसे कि opening bank account, transferring money,cash less bill payment, Loan और एटीएम मशीन से रूपए निकालना कि भी सेवा उपलब्ध करवाता है .
आपको एसबीआई बैंक की ऑनलाइन सर्विसेस आपके हाथो तक पहुंचाता है और आसानी से घर बैठे बैठे अपने कन्फर्ट ज़ोन से अपने अगुलियो से आप बैंकिंग सर्विसेस yono sbi app से प्राप्त कर सकते हो।
Services of Yono SBI App
बहुत सारी सुविधाएं कस्टमर को उपलब्ध करवाता है घर बैठे बैठे।
1. सभी शॉपिंग मार्केट को कवर करता है जैसे कि बुकिंग ऑनलाइन फ्लाइट, ट्रेन, बस, टैक्सी बुकिंग को कवर करता है, साथ grocery, electronics मार्केट को कवर करता है यानी आप आसानी से yono aap से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हो।
2. डेली रूटीन में आप अपने अकाउंट का बैलेंस आसानी से चैक कर सकते हो
3. फिक्स डिपोजिट, रिकरिंग डिपोजिट अकाउंट ओपन कर सकते हो
4. तुरंत आप 10000 रूपए तक फंड ट्रांसफर कर सकते हो बिना beneficiary add किए।
Also know
5. Yono aap से आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) कि subsidiary companies जैसे कि क्रेडिट कार्ड, insurance में अप्लाई कर सकते हो तुरंत इस app से.
6. आप SIP में निवेश कर सकते हो, ट्रैवल, जनरल, एक्सिडेंटल insurance ले सकते हो
7. आप अपने किए गए खर्चे का हिसाब किताब रख सकते हो और आसानी से उनके बारे में डिटेल प्राप्त कर सकते हो
8. आप लोन ले सकते हो आसानी से अपनी फिक्स डिपोजिट के बदले में तुरंत बिना कोई कागजात दिए और बिना ब्रांच विजिट किए।
9. आप 5 लाख रुपए तक का लोन तुरंत अप्लाई कर सकते हो aapसे।
10. आप चेक बुक अप्लाई कर सकते हो बिना ब्रांच गए।
11. एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड अप्लाई कर सकते हो,एटीएम के पिन जेनरेट कर सकते हो
12. स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हो अपने लिंक अकाउंट का Yono SBI App से।
13. 24 x 7 आप फंड ट्रांसफर कर सकते हो।
14. बिल पे कर सकते हो।
कैसे करे रजिस्टर Yono SBI App?
Firstly आपको सबसे पहले इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है प्ले स्टोर या iphone स्टोर से। Yono sbi app from play store
निम्न स्टेप्स के माध्यम से आप yono sbi को रजिस्टर कर सकते हो
Install yono SBI और लॉगिन स्क्रीन पर जाएं। आप aap को तीन तरीके से रजिस्टर कर सकते हो।
1. Login using NetBanking I’d
2. Register with my ATM CARD
3. Register with Account details
Login using Internet banking
रजिस्टर करने के लिए आपके पास आपके अकाउंट में Net-Banking सुविधा होनी चाहिए। अगर है आपके पास तो आप internet-banking के यूजर आईडी और पासवर्ड टाईप करके आप लॉगिन कर सकते हो।
- Firstly अपना Banking का user name ओर password टाईप करे ओर सबमिट पर क्लिक कर ले।
- Secondly आपके सामने अब एक consent स्क्रीन आयेगी Further उसमें cosent को agree करके next पर क्लिक करे।
- Meanwhile यहां पर आपको अपना m-pin क्रिएट करना है और reconfirm करना है। और सबमिट करे। यहां पर Mpin का मतलब एक तरह का पासवर्ड है जिसका प्रयोग आप करोगे जब भी आप yono sbi app में लॉगिन करोगे, m-pin से ही लॉगिन करोगे।
- PIN सेट करने के बाद next पर क्लिक करे तो आपके पास OTP आयेगा उसको वेरिफाई करवाएं और सबमिट करें जैसी ही आप सबमिट करेंगे तो आपको congratulation सक्सेसफुल का मैसेज आयेगा।
- Go to login screen पर जाए तो आपको login screen मिलेगी एक via Mpin और यूजर आईडी। as a result आपको login कर लेना है।
in short आप yono aap को NetBanking से रजिस्टर कर सकते हो।
Register with my ATM card
एटीएम कार्ड से लॉगिन करने के लिए आपके पास आपकी सीआईएफ नंबर और अकाउंट नंबर और आपका एटीएम कार्ड होना चाहिए।
- CIF और अकाउंट नंबर टाईप कीजिए
- OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जायेगा Secondly उसको वेरिफाई करवाएं ओर नेक्स्ट पर क्लिक करे।
- नेक्स्ट स्क्रीन आपको एटीएम कार्ड number और एटीएम पिन कि स्क्रीन मिलेगी जिसमें आपको एटीएम कार्ड नंबर और एटीएम पिन नंबर टाईप करना है और सबमिट करना है जेसे ही आप सबमिट करोगे आपके पास रिव्यू के लिए आपके पास सीआईएफ नंबर, अकाउंट नंबर और ब्रांच कोड और after that आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर शो होगा जिसको आपको रिव्यू करना है और सबमिट कर देना है।
- इस स्टेप में आपको अपना temprarory पासवर्ड क्रिएट करना है और कंफर्म करना है और सबमिट कर देना है।
- Meanwhile अपने जो टेम्प्रेरी पासवर्ड बनाया था उससे लॉगिन करके आप app में लॉगिन कर लेंगे और इसके बाद आपको अपना mpin बनाना है जो कि चार डिजिट का होगा इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी जायेगा उसको वेरिफाई करवाकर आप MPIN सेट कर लेना है. So इस तरह आप yono sbi app को register करवा सकते हो आसानी से।
Registered with Account details
Firstly इस स्टेप में आपको अपना अकाउंट नंबर और जन्म दिनांक टाईप करना है secondly उसके बाद आपके पास OTP आयेगा उसको वेरिफाई करवाए और further आगे की डिटेल टाईप कर आप Yono SBI App को रजिस्टर कर सकते हो।
ये तीन step का प्रोसेस हैं।
1. Firstly सेट यूजर आईडी और पासवर्ड
2. विजिट ब्रांच और एक्टिवेट ID and पासवर्ड।
3. Yono sbi app को एक्टिवेट करे और login कर ले।
In conclusion तो इस प्रकार आप Yono app को रजिस्टर कर सकते हो और SBI bank account कि सर्विसेस अपने हाथ से प्राप्त कर सकते हो।
0 Comments