Sukanya Samriddhi Scheme
Table of Contents
Beti Bachao Beti Padhao Campaign
सुकन्या समृद्धि योजना(sukanya-samridhi-yojana)
Sukanya samridhi yojana ये एक ऐसी योजना है जिसमें आप अपने घर कि बिटिया के नाम सेविंग कर सकते हो. बचत कर सकते हो ओर छोटी सी उम्र में बिटिया के नाम कर सकते हो.
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना ?
In other words, Sukanya samridhi yojana ये एक भारत सरकार कि छोटे बजट की छोटी सी योजना है जो आपको आगे बहुत फायदा देगी. आपकी बिटिया की भविष्य ओर उसकी शिक्षा और शादी को लेकर ,
Secondly आपकी भी भविष्य कि चिंता दूर हो जायगी अगर आप इस योजना में निवेश करते हो तो.
सुकन्या समृद्धि योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत इस योजना को लागू किया गया था. ये योजना भारत सरकार द्वारा 2014 में लागू कि गई थी .हमारे देश के पीएम श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लांच कि गई थी ।
Sukanya samridhi yojana ये योजना मिनिस्ट्री ऑफ वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट ओर फाइनेंस सेक्टर के अन्तर्गत आती हैं.
कोंन कोंन सुकन्या समृद्धि योजना(Sukanya samridhi yojana) में निवेश कर सकता है
ये योजना 10 साल तक की बेटियों के लिए लागू कि गई है। इसमें कोई भी बिटिया जिसकी आयु 10 वर्ष होने वाली है वो बिटिया या उसके अभिभावक सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं.
कोई अभिभावक जो कानूनी रूप से बिटिया के अभिभावक है वो सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवा सकते है.
नियमों के मुताबिक, एक बच्ची के लिए एक ही सुकन्या समृद्धि खाता खोला जा सकता है
और उसमें पैसा जमा किया जा सकता है. यानी एक बच्ची के लिए दो खाते नहीं खोले जा सकते हैं.
नोट:- सुकन्या समृद्धि योजना [Sukanya samridhi yojana]में निवेश करने के लिए बिटिया की आयु 10 वर्ष होने से पहले ही अप्लाई करना है
कितना रूपए निवेश करना है
आपको केवल 250 रूपए की छोटी सी रकम के साथ आप सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी का खाता खुलवा सकते हो .
बाद में आप 50 या 100 रूपए के गुणक (मल्टीपल) में जमा कर सकते हो। खाता खुलवा ने के लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र
और आधार कार्ड के साथ अभिभावक के आधार कार्ड और पैन कार्ड kyc के रूप में जमा कर सकते हो.
आप साल में अधिक से अधिक 1500000 रूपए निवेश कर सकते हो और कम से कम आप 250 रूपए साल में जमा कर सकते हो.
कहा पर निवेश करे
कही पर किसी भी पब्लिक सेक्टर बैंक या प्राइवेट बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपनी बिटिया का सुकन्या समृद्धि योंजना में खाता खुलवा सकते हो.
कब तक रूपए जमा होगा
आपको अपनी बिटिया के लिए 14 वर्ष तक पैसा जमा करना है,
ये खाता बिटिया कि आयु 21 वर्ष होने तक जमा करना है.
या अभिभावक चाहे तो 18 वर्ष कि आयु में बिटिया कि शादी तक इस खाते को चला सकते हैं.
बेटी की आयु 18 वर्ष होने पर उसकी शिक्षा के लिए 50 फीसदी पैसा निकाल सकते हैं.
Sukanya samridhi yojana खाते में कैसे जाम होती हैं रकम
खाते में रकम कैश या डिमांड ड्राफ्ट या चेक के रूप या फिर ऐसा कोई भी इंस्ट्रुमेंट जिसको बैंक स्वीकार करता हो.
इसके लिए पैसे जमा करने वाले और खाताधारक का नाम लिखना जरूरी है.
सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन तरीका से भी पैसा जमा किया जा सकता है
इसके लिए आपकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में आपके अकाउंट के साथ ये ऑनलाइन सुविधा होनी चाहिए।
ब्याज केसे मिलता है
सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज कि गणना तिमाही रूप में कि जाती है But ब्याज हर तिमाही में सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज तह किया जाता है
यानि हर तिमाही में ब्याज की दर परिवर्तित होती रहती हैं .
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता कब बंद होगा
Most importantly, योजना का खाता इसका पूरा कार्यकाल होने पर बंद हो सकता है.
फ़िर खाताधारक की मौत हो जाने पर मृत्यु प्रमाणपत्र दिखाकर सुकन्या समृद्धि खाता बंद कराया जा सकता है.
In short, इसके बाद में जमा रकम बेटी के अभिभावक को ब्याज सहित वापस दी जाएगी.
सुकन्या समृद्धि योजना[Sukanya samridhi yojana] के खाते का फायदा
Moreover, इस योजना में खाते में सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है और ब्याज कि गणना तिमाही में कि जाती है।
certainly, इसमें इनकम टैक्स में भी छूट मिलती हैं यानी इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80C के तहत सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर टैक्स में छूट मिलती है,
in short, साथ ही इसमें मिलने वाले ब्याज में भी इनकम टैक्स नहीं लगता है यानी छूट मिलती हैं।
आप अपनी बिटिया के लिए उसके भविष्य के लिए निवेश कर सकते हो और उच्च रिटर्न प्राप्त कर सकते हो .
in short, भविष्य में आपकी बिटिया की शादी के लिए आपको टेंशन लेने कि जरूरत नहीं होगी . Further उसकी शिक्षा के लिए भी धीरे धीरे पैसा इकट्ठा हो जाएगा और आप पर अचानक पैसा इकट्ठा करने की जरूरत नहीं होगी.
In conclusion,तो आप सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करके आपकी बेटी के भविष्य के लिए निवेश कर सकते हो साथ वर्तमान में उच्च रिटर्न प्राप्त कर सकते साथ ही इनकम टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते हो.
0 Comments